minority

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मदरसों/अल्पसंख्यकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की योजना (एसपीईएमएम) नामक एक व्यापक योजना लागू कर रहा है, जिसमें दो योजनाएँ शामिल हैं, मदरसों/अल्पसंख्यकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की योजना (एसपीक्यूईएम) and अल्पसंख्यक संस्थानों के बुनियादी ढाँचे के विकास की योजना। इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा रहा है। ये दोनों योजनाएं स्वैच्छिक प्रकृति की हैं।

1) मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की योजना (एसपीक्यूईएम) का उद्देश्य मदरसों में ऐसा गुणात्मक सुधार लाना है कि वे मुस्लिम बच्चों को औपचारिक शिक्षा-विषयों में राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के मानक प्राप्त करने में सक्षम बनाने में समर्थ बन सकें।

एसपीक्यूईएम योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नवत हैं:

  • मदरसा और मकतब जैसे पारंपरिक संस्थानों को अपने पाठ्यक्रम में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी और अंग्रेजी को शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना ताकि वे इन संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा I-XII वाली शैक्षणिक दक्षता प्रदान कर सकें ।
  • इन संस्थानों के छात्रों को विशेषकर राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के समतुल्य शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना।
  • राज्य मदरसा बोर्डों को मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम की निगरानी करने और मुस्लिम समुदाय के बीच शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए उनकी सहायता करके राज्य मदरसा बोर्डों को मजबूत करना।
  • मदरसों में गुणवत्ता घटकों जैसे कि उपचारात्मक शिक्षण, मूल्यांकन और सीखने के परिणामों में वृद्धि, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान आदि की व्यवस्था करना।
  • इस योजना के तहत नियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्हें विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी और अंग्रेजी के आधुनिक विषयों को पढ़ाने के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रदान करना।
minority

2)अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु निजी सहायता प्राप्त/गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों/संस्थानों में अल्पसंख्यक संस्थानों के बुनियादी ढाँचे के विकास की योजना (आईडीएमआई) लागू की गई है ।

आईडीएमआई योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को औपचारिक शिक्षा की सुविधाएं सुलभ कराने के लिए अल्पसंख्यक संस्थानों (प्राथमिक/माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) में स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर अल्पसंख्यकों को शिक्षा की सुविधा देना ।
  • अल्पसंख्यकों की लड़कियों, विशेष जरूरतों वाले बच्चों और शैक्षिक रूप से सबसे अधिक वंचित बच्चों के लिए शैक्षिक सुविधाओं को प्रोत्साहित करना ।

 

पीएबी मिनट

Text Reading Time2 minutes, 12 सेकंड