इस साइट पर दी गई सामग्री को बगैर किसी विशिष्टा अनुमति के किसी भी फार्मेट अथवा मीडिया में नि:शुल्कक दोहराया जा सकता है। यह इस शर्त के अध्य धीन होगा कि सामग्री को विशुद्धता से दोहराया जाये तथा अपमानजनक तरीके से अथवा भ्रामक परिप्रेक्ष्यक में इसका प्रयोग न किया जाए। यदि सामग्री प्रकाशित की जा रही है अथवा दूसरो को जारी की जा रही हो, तो स्रोत की प्रमुखता से पहचान की जानी चाहिए। तथापि, इस सामग्री को दोहराने की अनुमति साइट पर किसी ऐसी सामग्री के लिए लागू नही होगी जिसकी पहचान किसी तीसरे पक्ष के सर्वाधिकार के रूप में स्पेष्टन तौर पर की गई हो। ऐसी सामग्री को दोहराने के प्राधिकार संबंधित सर्वाधिकार धारको से अवश्ये प्राप्तो करने चाहिए।
1 minute
व्यवस्थापक द्वारा अंतिम अपडेट किया गया शनिवार, जून 6, 2020