बाहरी वेबसाइट/पोर्टल का लिंक
इस वेबसाइट में कई जगह आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के भी लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। इस वेबसाइट में लिंक की गई वेबसाइटों की विश्वससनीयता के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग जिम्मेमदार नहीं है और यह जरूरी नहीं कि उसमें व्यक्त विचारों से सहमति हो। केवल लिंक या उनकी सूची की उपस्थिति मात्र से किसी प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय सक्रिय रहेंगे और हमारा इन लिंक पृष्ठों की उपलब्ध ता पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।
अन्यी वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइटसे लिंक
इस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल से कोई हाइपरलिंक लेने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसकी अनुमति लेने के लिए स्टेकहोल्डर को पृष्ठोंप को जहां से लिंक किया गया है और हाइपरलिंक की उचित भाषा की विषय-वस्तु की प्रकृति को दर्शाना होगा।